राजस्थान (rajasthan)में बीकानेर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित करणी माता के मंदिर (Karni Mata Mandir)के बारे में आज हम बात करेंगे। हम करणी माता मंदिर के इतहास (history )व इस मंदिर से जुडी कहानी के बारे में भी बात करेंगे।
मंदिर का इतहास history of temple
बताया जा रहा है की यह मंदिर (temple)राजपूत राजाओं ने 15 वीं शताब्दी में बनाया था। इस मंदिर के पीछे जुडी हुई कहानी यह है की माँ दुर्गा ने यहाँ एक चारण जाति के परिवार में कन्या (girl)के रूप में जन्म लिया। और जोधपुर और बीकानेर पर शासन करने वाले राठौड़ राजाओं की आराध्य अपनी शक्तियों के कारण सब लोगों का भला करते हुए बनीं। मानना यह है की एक गाँव में जन्मी (birthed)इस कन्या का असली नाम रिघुबाई था , पर लोग इनको माता के नाम से बुलाते थे और इनको पूजते थे। लोग इनको 6 साल की उम्र में ही माता के नाम से पूजने (worship) लगे।
मंदिर का चमत्कार Temple miracle
बताया जा रहा है की इस मंदिर (temple) में भक्त से ज्यादा यहाँ काले चूहे दिखाई पड़ते हैं। लोगों का मानना है की चमत्कार यह है की अगर आपने काले चूहे (black mouse)के साथ सफ़ेद चूहा भी देख लिया तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाएँगी। बताया यह जा रहा है की यहाँ चूहे को लोग चूहा नहीं , काबा कहते हैं। और चूहों को भक्त बाकायदा दूध, लड्डू (milk , sweet )आदि परोसते हैं। और यह भी मानना है की कभी भी बिल्ली(cat) मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं करती हैं।