Uttarakhand Weather Forecast के अनुसार प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ली है। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत और पौड़ी जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह और रात के समय Visibility कम रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 20 दिसंबर को उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले इलाकों में 3500 मीटर से ऊपर बर्फ गिरने के आसार हैं, जिससे पहाड़ी रास्तों पर फिसलन बढ़ सकती है।
वहीं, मैदानी इलाकों में कोहरा और ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने यात्रियों और वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
