भीमताल/भवाली/गरमपानी/ज्योलीकोट (नैनीताल)| टूरिस्ट के बढ़ने से भीमताल से रानीबाग़ तक लगा जगह जगह जाम गाड़िया दिन बार फांसी रही |
इससे सैलानियों और यात्रियों को घंटों परेशान होना पड़ा। वहीं कैंची में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
सुबह से ही लोगो की गाड़िया भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल, रामगढ़, मुक्तेश्वर और भवाली की ओर जाने लगे। जैसे जैसे गाड़ियों की संख्या बढ़ने लगी वैसे ही जाम लगना सुरु होगया |
इधर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते कैंची में भी जाम की समस्या बनी रही। हालांकि पुलिस ने वाहन को पार्किंग में लगाकर जाम खोलकर यातायात सुचारू किया।
पर्यटकों की आवाजाही से चहल पहल देखने को मिली जिससे पर्यटन कारोबारियों का कारोबार भी अच्छा रहा। लेकिन भीमताल के तिकोनिया और तल्लीताल मार्ग में सैलानियों के वाहनों के सड़क किनारे खड़े होने से सड़क पर लंबा जाम लगा रहा। सड़क पर जाम लगा देख बहुत से सैलानी जाम खोलने में लगे रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि झील किनारे जगह-जगह खोले गए बोट स्टैंडों के चलते भी जाम की समस्या बनी हुई है।
author-ashu thapa