Dehradun Air Quality खराब, AQI 294 पहुंचा, बढ़ी लोगों की चिंता

Dehradun Poor Air Quality

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की air quality लगातार खराब होती जा रही है। बुधवार को शहर का Air Quality Index (AQI) 294 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘poor’ category में आता है। इससे देहरादून भी देश के प्रदूषित शहरों में शामिल हो गया है।

Central Pollution Control Board (CPCB) के अनुसार, हवा में PM2.5 सबसे बड़ा प्रदूषक है, जो फेफड़ों और दिल की सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।

CPCB के AQI scale के मुताबिक—

  • 0–50: Good

  • 51–100: Satisfactory

  • 101–200: Moderate

  • 201–300: Poor

  • 301–400: Very Poor

  • 400 से ऊपर: Severe

State Pollution Control Board के अधिकारी अमित पोखरियाल ने बताया कि देहरादून में आमतौर पर इतना ज्यादा प्रदूषण नहीं देखा जाता। इस बार low wind speed, ठंडा मौसम और बढ़ते वाहनों का धुआं इसकी मुख्य वजह हैं।

उन्होंने कहा कि छुट्टियों के सीजन में tourism और traffic बढ़ने से आने वाले दिनों में air quality और खराब हो सकती है। ठंडी हवा और ज्यादा नमी प्रदूषण को जमीन के पास रोक लेती है, जिससे smog बनता है।

पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि construction dust और traffic emissions पर सख्त नियंत्रण जरूरी है, खासकर सर्दियों के दौरान।

सामाजिक कार्यकर्ता अनूप नौटियाल ने कहा कि लगभग 300 का AQI सिर्फ environmental issue नहीं, बल्कि यह लोगों की सेहत और देहरादून के भविष्य के लिए एक बड़ी warning है। उन्होंने सरकार से तुरंत और ठोस कदम उठाने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *