सहारनपुर मंदिर में चौंकाने वाली घटना: 8वीं के छात्रों ने बनाया ‘A’ का निशान

सहारनपुर मंदिर में चौंकाने वाली घटना

सहारनपुर मंदिर में ‘A’ का निशान! 8वीं के दो Students की चौंकाने वाली कहानी

सहारनपुर (UP) के एक गांव Chapur में रातों-रात कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरा area हिल गया। गांव के प्राचीन Shiv Lakshmi Mandir की दीवारों पर अंग्रेजी का ‘A’ बना मिला। लोग हैरान रह गए कि मंदिर में ऐसा निशान किसने और क्यों बनाया। देखते ही देखते भीड़ जुट गई और पुलिस तुरंत पहुंच गई। बाद में जो खुलासा हुआ, उसने सभी को चौंका दिया।

दरअसल, यह Saharanpur temple incident दो आठवीं कक्षा के Students ने किया था। पुलिस ने दोनों बच्चों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जांच में सामने आया कि यह तोड़फोड़ किसी धार्मिक वजह से नहीं बल्कि badla (revenge) के लिए की गई थी।

मंदिर में चलता है स्कूल

गांव Chapur के Ambheta Road पर स्थित इस प्राचीन मंदिर में ही Shiv Lakshmi Junior High School चलता है। बुधवार शाम कुछ ग्रामीण पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर की दीवार पर कई जगह अंग्रेजी का ‘A’ लिखा हुआ है। तुरंत इसकी जानकारी गांववालों और पुलिस को दी गई।

Cricket की गेंद से शुरू हुआ मामला

गांववालों ने बताया कि मंगलवार को मंदिर के बाहर कुछ बच्चे cricket खेल रहे थे। गेंद एक ग्रामीण की scooty से टकरा गई, जो उस वक्त मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। उन्होंने बच्चों को डांट दिया। बस, इसी बात का बुरा मानकर अगले दिन छात्रों ने मंदिर की दीवारों पर ‘A’ बना दिया।

पुलिस का खुलासा

Police investigation में पता चला कि पकड़े गए एक छात्र के नाम का पहला अक्षर ‘A’ है। इसी वजह से उसने दीवार पर वही letter लिखा था। दोनों students ने गलती स्वीकार कर ली है। फिलहाल पुलिस ने दोनों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

गांव में तनाव, प्रशासन ने संभाला हालात

इस Saharanpur temple incident के बाद गांव में माहौल थोड़ा tense हो गया। Hindu organizations मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। पुलिस अधिकारियों ने समझदारी दिखाते हुए भीड़ को शांत कराया और कहा कि बच्चों की गलती थी, किसी communal angle से जोड़ने की जरूरत नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *