गर्जिया मंदिर आये दो दोस्तों की कोसी मे डूबने से मौत

hands of sinking person

Uttarakhand : मुरादाबाद से रामनगर के निकट स्थित गर्जिया देवी के दर्शन करने आये 5 दोस्तों मे से दो की कोसी मे डूबने से मौत हो गयी |
विस्तार मे – गर्जिया मंदिर आये 5 दोस्तों में से दो युवकों की नदी की गहराई मे डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। मुरादाबाद से रामनगर के गर्जिया देवी मंदिर में माँ गर्जिया के दर्शन के लिए आए युवक हादसे का शिकार हो गए। यह 5 दोस्तों की टोली मंगलवार की सुबह को अपनी कार से नैनीताल ,रामनगर के गर्जिया मंदिर में पहुंचे थे। जानकारी के अनुसार आशीष ठाकुर, सूरज यादव, आदित्य, हिमांशु सिंह और इमरान मंदिर के दर्शन के करके मंदिर के पीछे ही कोसी नदी पर बने कुंड में स्नान करने चले गए। नहाते -नहाते ही सूरज और आशीष ठाकुर गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे , साथी दोस्तों और अन्य श्रद्धालुओं ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन वे उन्हें निकाल नहीं सके , तभी पुलिस सूचना पाकर घटना स्थल पे पहुंची और सूरज और आशीष को नदी से बाहर निकाल कर रामनगर सरकारी अस्पताल भेजा ,जहाँ डॉक्टरों ने सूरज और आशीष को मृत घोषित कर दिया | पुलिस ने इसकी सोचना युवको के परिवार जनो को देकर शवों को परिजनों को सौंप दी है |

published by: Rahul Rawat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!