बोरानाड़ा के रहने वाले भारतीय सेना के वीर जवान श्री श्रवण सियाग ने माँ भारती की रक्षा सेवा में अपने जीवन का बलिदान दिया है।
उनकी शहादत को कोटि-कोटि प्रणाम है।परिजनों को संबल मिलने की प्रार्थना है। शहीद और उनके परिवार के प्रति समाज में सदैव सम्मान का भाव होता है।
हम कृतज्ञ हैं!
जय हिन्द!
“भारतीय सेना के वीर शहीद श्री श्रवण सियाग को श्रद्धांजलि, समाज का सम्मान और कृतज्ञता”
