IGMC शिमला में रोबोटिक सर्जरी जल्द ही मरीजों के लिए उपलब्ध होगी।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने निर्णय लिया कि AIMSS चामियाना और टांडा मेडिकल कॉलेज में रोबोटिक सर्जरी शुरू होने के बाद यह सुविधा शीघ्र IGMC शिमला में भी लागू की जाएगी।
इसके अलावा, KNH के गायनाकोलॉजिस्ट IGMC में चयनात्मक (Elective) सर्जरी भी करेंगे। कमला नेहरू अस्पताल के मरीजों के लिए IGMC में रोबोटिक सर्जरी के लिए 40 बेड आवंटित किए जाएंगे।
साथ ही 25 करोड़ रुपये की लागत से IGMC में एक डायग्नोस्टिक लैब का निर्माण किया जा रहा है, जिसके लिए कॉलेज प्रशासन को निर्देश जारी किए गए हैं।