PM Modi in Uttarakhand , भगवान शिव के धाम आदि कैलाश पर्वत और जागेश्वर धाम के किए दर्शन

PM Modi in Uttarakhand

“उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं। यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है। प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह लिखते हुए आज की कुछ फ़ोटो भी लोगों के साथ शेयर की।

आज प्रधानमंत्री उत्तराखंड के एकदिवसीय दौरे पर पहुँचे, जहां सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पिथौरागढ़ ज़िले में जोलिंगकांग से आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए और पार्वती कुंड पहुंचकर पूजा—अर्चना की। पारंपरिक पगड़ी और रंगा के पारंपरिक परिधान पहने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पार्वती कुंड के किनारे स्थित प्राचीन शिव—पार्वती मंदिर में आरती की और तत्पश्चात उन्होंने अल्मोड़ा जिले में स्थित जागेश्वर धाम के भी दर्शन किये।

पीएम मोदी जी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने चीन की सीमा में स्थित आदि कैलाश का दर्शन इतने क़रीब से किया है। पीएम मोदी जी ने आदि कैलाश चोटी के सामने हाथ जोड़कर कुछ देर ध्यान भी लगाया। इस दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके साथ मौजूद थे।

उत्तराखंड में स्थित आदि कैलाश, हिंदुओं के लिए पवित्र स्थलों में से एक है। यहां जाने के लिए पहले एक लंबा रास्ता था, जिसे पैदल ही तय करना होता था, लेकिन लिपुलेख तक मोटर गाड़ी के लायक सड़क के निर्माण से तीर्थयात्रा अब आसान हो जाएगी।

Author: Harshit Pandey

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!