12 वर्षीय गुमशुदा बच्चे को Dehradun Police ने 8 घंटे के अंदर दिल्ली से किया सकुशल बरामद

Missing kid dehradun

देहरादून से विशेष ध्यान देने योग्य खबर निकलकर सामने आयी  है |

दिनाँक 10-10-2023 को वादी निवासी शांति विहार द्वारा रात्रि 10:00 बजे थाना नेहरू कॉलोनी पर आकर सूचना दी कि उनका पुत्र उम्र 12 वर्ष घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए बंगाली कोठी गया था, जो रात तक घर नही लौटा l
सीसीटीवी कैमरों को चैक किया तो गुमशुदा ई- रिक्शा में बैठकर आईएसबीटी की ओर जाता हुआ दिखाई दिया l पूछताछ करने पर गुमशुदा बच्चे का आईएसबीटी से दिल्ली की बस में बैठकर जाना ज्ञात हुआ l

पुलिस टीम द्वारा उक्त गुमशुदा नाबालिग बच्चे को आज दिनांक 11/10/23 को आईएसबीटी दिल्ली से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

बच्चे की अतिशीघ्र सकुशल बरामदगी पर उसके परिजनों द्वारा देहरादून पुलिस का किया आभार व्यक्त

 

देहरादून पुलिस का बहुत बहुत धन्यवाद व अभिनंदन
 
देहरादून शहर मे आए दिनों इस प्रकार की घटना घटित हो रही है | इसलिए सभी शहर वासियों से निवेदन है की अपने बच्चों पे विशेष ध्यान दें व अगर भगवान न करे इस प्रकार की घटना किसी के साथ घटती है तो देरी न करें  तुरंत Police  की सहायता लें |
Author:- Saurabh Nautiyal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!