देहरादून स्थित गांधी पार्क में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती बड़े श्रद्धा भाव से मनाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बी.एल. संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक खजान दास सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवनवृत्त और एकात्म मानववाद की विचारधारा को स्मरण किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय जी का त्याग, तपस्या और राष्ट्रभक्ति आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। वहीं, अन्य वक्ताओं ने उनके विचारों को समाज और राष्ट्र के लिए प्रासंगिक बताते हुए युवाओं को उनसे सीख लेने का संदेश दिया।
गांधी पार्क में आयोजित यह कार्यक्रम जनमानस को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की राष्ट्रनिष्ठा, विचारधारा और आदर्शों को जीवन में आत्मसात करने का संदेश देता रहा।