स्थानीय प्रशासन ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन गेट के पास अतिक्रमण पर चाबुक चलाया। इस दौरान 12 से अधिक फड़-खोखे मौके से हटवाए गए। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने मौके पर दोबारा कब्जा किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को हल्द्वानी रेलवे स्टेशन गेट के पास अतिक्रमण पर चाबुक चलाया। इस दौरान 12 से अधिक फड़-खोखे मौके से हटवाए गए। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने मौके पर दोबारा कब्जा किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए|
38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर शहर को संवारा जा रहा है। सड़कें चौड़ी की जा रही हैं। अब जाकर हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के गेट पर लंबे समय से चले आ रहे अतिक्रमण पर भी ध्यान गया। स्टेशन से बाहर निकलते ही अजीब सा दृश्य देखने को मिलता था। माना गया कि रेलवे स्टेशन से बाहर आने वाले खिलाड़ियों में इसकी नकारात्मक छवि बनेगी। इसके चलते प्रशासन ने इस छवि को दूर करने की योजना बनाई|
बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी नगर निगम और पुलिस के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट बाजपेयी ने बताया कि मौके पर 12 से अधिक फड़-खोखे लगे हुए थे। कई लोगों ने मौके पर पक्के टिन शेड भी बनाए थे। इससे रेलवे स्टेशन के गेट की सुंदरता और आवाजाही प्रभावित हो रही थी। उन्होंने बताया कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में उतरने वाले खिलाड़ियों को किसी तरह की दिक्कतें न हों, इसे देखते हुए बुधवार को मौके से अतिक्रमण हटाया गया है।
अधिकारियों को जगह-जगह कबाड़ डंप मिला
हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के गेट के आसपास लंबे समय से कबाड़ियों ने अतिक्रमण किया हुआ था। मौके पर पहुंचे अधिकारियों को गेट के आसपास सरकारी जमीन पर जगह-जगह कबाड़ डंप मिला। उन्होंने जेसीबी की मदद से फड़-खोखे और कबाड़ हटवाया। कई फड़-खोखों को नगर निगम की टीम जब्त करके ले गई।
रेलवे के प्रवेश स्थल पर गंदगी करने वालों को दी चेतावनी
सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन के गेट के आसपास लोग गंदगी करते हैं। बुधवार को टीम को मौके पर गंदगी नजर आई। बताया कि वहां आसपास में रहने वाले सभी लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे प्रवेश स्थल पर गंदगी न करें। ऐसा करते पाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
स्टेडियम रोड से लोग खुद हटा रहे हैं अतिक्रमण
काठगोदाम से गौलापार की ओर जाने वाले स्टेडियम मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को वहां के लोग खुद ही हटाने लगे हैं। पिछले दिनों प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर 50 से अधिक ऐसे भवनों पर लाल निशान लगाए थे, जहां-जहां अतिक्रमण हुआ था। प्रशासन के तेवरों को देखते हुए यहां लोगों ने खुद ही अपने अतिक्रमण हटाने शुरू कर दिए हैं।
अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन और नगर निगम की ओर से समय-समय पर अभियान चलाया जाता रहा है। सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने से यातायात व्यवस्था में सुधार होता है और आम लोग भी परेशान होने से बचते हैं। लोगों को भी अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी जा रही है। -एपी बाजपेयी, सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी