#InPics | पटना के ऐतिहासिक Gandhi Maidan में हुए Bihar सरकार शपथ ग्रहण समारोह में आज एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला।
मंच के चारों ओर NDA नेताओं के विशाल कटआउट लगाए गए, जिन्होंने पूरे परिसर का माहौल राजनीतिक रंगों से भर दिया। सुबह से ही लोगों की भीड़ जमा होने लगी और दोपहर तक पूरा मैदान शपथ ग्रहण के उत्साह से भर चुका था।


लोग कटआउट और तैयारियों की तस्वीरें लेते हुए नजर आए। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही और प्रशासन लगातार भीड़ को नियंत्रित करता दिखा। पटना में 20 नवंबर 2025 को आयोजित इस शपथ ग्रहण में विभिन्न राजनीतिक दलों, समर्थकों और आम जनता ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
