क्या घटेंगे Amul Milk और Paneer के दाम? जानिए कंपनी का बड़ा बयान
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी Amul ने कहा है कि GST Rates में की गई कटौती का पूरा लाभ किसानों और ग्राहकों दोनों को दिया जाएगा। हाल ही में GST Council ने दूध और पनीर समेत कई Dairy Products पर टैक्स की दरों को कम कर दिया है।
Amul का बयान – किसानों और ग्राहकों दोनों को होगा फायदा
Amul के MD (Managing Director) जयेन मेहता ने कहा कि हमारा सहकारी मॉडल (Cooperative Model) सुनिश्चित करता है कि Producers (किसान) और Consumers (ग्राहक) दोनों को फायदा पहुंचे। उन्होंने बताया कि Amul का आधा कारोबार अब 0% GST Category में आ गया है, जबकि बाकी पर 5% Tax लगता है।
उनके अनुसार, इस बदलाव से न सिर्फ किसानों की Income बढ़ेगी बल्कि डेयरी प्रोडक्ट्स की Demand भी बढ़ेगी।
किन Products पर हुआ GST Reduction?
-
UHT Milk (Ultra High Temperature Milk) पर GST 5% से घटाकर 0% कर दिया गया।
-
Paneer / Chhena पर भी GST अब Zero कर दिया गया है।
-
Butter, Ghee, Dairy Spread, Condensed Milk और Milk-Based Beverages पर 22 सितंबर 2025 से सिर्फ 5% GST लगेगा, जबकि पहले ये 12% Slab में आते थे।
GST Cut से बढ़ेगी खपत (Consumption)
Amul India के MD ने कहा कि GST Rate Cut से घी, पनीर, मक्खन और आइसक्रीम जैसे Products की Consumption (खपत) बढ़ेगी। इसी तरह, Milky Mist Dairy Foods Ltd के अधिकारी ने भी कहा कि इस फैसले से किसानों और ग्राहकों दोनों को Long-Term Benefit मिलेगा।
क्या घटेंगे Amul Milk और Paneer की कीमतें?
अब बड़ा सवाल यह है कि क्या Amul Milk और Paneer की Market Prices कम होंगी? कंपनी ने साफ कहा है कि GST Cut का पूरा फायदा Customers तक पहुंचाया जाएगा। इससे संभावना है कि आने वाले हफ्तों में दूध, पनीर और अन्य डेयरी उत्पादों की कीमतें कम हो सकती हैं।
