संपूर्ण विश्व को भारतीय ज्ञान परंपरा से आलोकित करने वाले माँ गायत्री के अनन्य उपासक पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी की जयंती पर आज पूरे देश और विदेश में श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। पं. श्रीराम शर्मा आचार्य जी, Gayatri Parivar के संस्थापक, ने जीवन भर समाज में नैतिकता, spirituality और भारतीय संस्कृति के उत्थान का संदेश दिया।
उनकी साधना, लेखनी और विचार आज भी लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इस Jayanti के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम, सत्संग और online events आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि नई पीढ़ी आचार्य जी की शिक्षाओं से जुड़ सके।