देहरादून क्लाउडबर्स्ट न्यूज़ LIVE:
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बारिश का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। निमी नदी के किनारे बने एक निजी कॉलेज में नदी का तेज बहाव और मलबा घुस जाने से हालात बिगड़ गए। पुल के नीचे पेड़ और मलबा फंसने से पानी का बहाव सीधा कॉलेज के अंदर चला गया।
मौके पर SDRF और NDRF की टीमें पहुंचीं और हॉस्टल में फंसे छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। छात्रों ने बताया कि उन्होंने अपनी आंखों से मौत का मंजर देखा।
सहस्त्रधारा में तबाही का तांडव
बादल फटने के बाद सहस्त्रधारा और आसपास के गांवों में हालात बेकाबू हो गए। कार्लीगाढ़ और मज्याड गांव में पहाड़ गिरने से मलबे में 5 लोगों के दबे होने की आशंका है। ग्राम प्रधान ने इसकी पुष्टि भी की है।

विकासनगर की आसन नदी बनी मौत का दरिया
विकासनगर की आसन नदी में 12 लोग बह गए, जिनमें से 3 की मौत हो गई, 5 लोगों को रेस्क्यू किया गया और 4 अब भी लापता बताए जा रहे हैं।
मौसम विभाग की चेतावनी – प्रशासन अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। चमोली और देहरादून में प्रशासन की बैठकें लगातार जारी हैं और राहत-बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।