UTTARKASHI NEWS: भवन किराया नहीं मिलने से आपदा परवाहितों में रोष

भवन किराया नहीं मिलने से आपदा परवाहितों में रोष :

उत्तरकाशी बीते साल चिन्यालीसौड़ के ग्राम जगत में अतिवृष्टि से छतिग्रस्त अवशिया भवन के चलते परभावित किराये के भवन पर रहने को मजबूर हैं लेकिन आश्वाशन के बाद व्ही भवन किराया नहीं दिया जा रहा |

 

विकशखण्ड चिन्यालीसौड़ के ग्राम जोगथ मेंगडी देवी ,जॉबरी देवी ,बगत देश ने डीएम को सोंपे गए ज्ञापन में कहा की बीते साल 25 दिसंबर को भरी अतिविष्टि हुई थी जिसके चलते उनके अवशिया भवन व आम राष्ट छतिग्रस्थ हो गया था | कहा की अवशिया भवन में बरषत के दौरान्डौरान बहुत डर लगा रहता है साथ ही आम राष्ट छतिग्रस्थ होने से ग्रामीणों को भरी परेशानी का सामना करना पड़ता है | रस्ते ख़राब होने से कई ग्रामीण चोटिल भी हो गए उन्होंने शीघ्र मांग पूरी न होने पर चिन्यालीसौड़ तहसील परिषर में आंदोलन की चेतावनी दी !

 

AUTHOR-MANISHA BHANDARI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!