Uttarkashi News: एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली अमृत कलश यात्रा

एनएसएस स्वयंसेवियों ने निकाली अमृत कलश यात्रा:

उत्तरकाशी। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में अमृत कलश यात्रा व पंच प्रण प्रतिज्ञा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवियों ने मिट्टी को अमृत कलश में भरकर यात्रा निकाली।

 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने एनएसएस स्वयंसेवियों को पंच प्रण प्रतिज्ञा (हाथों में मिट्टी लेकर) दिलवाई। बाद में स्वयंसेवियों व महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने पौधे रोपे। प्राचार्य प्रो. सविता गैरोला ने कहा कि देश की प्रत्येक ग्राम पंचायत की मिट्टी से भरे कलश दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बनने वाली अमृत वाटिका के लिए भेजे जा रहे हैं। इस मौके पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. परदेव सिंह, डॉ. कैलाश रावत और डॉ. प्रवेंद्र जयाड़ा आदि मौजूद रहे।

 

AUTHOR-MANISHA BHANDARI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!