गरमपानी (नैनीताल)| जंगली जानवरो से खेत को बचाने के लिए बेतालघाट ब्लॉक के गैरखाल गांव में छोड़े करंट से हुई गांव के युवक की मौत |
राजस्व के अधिकारी मोके पे पहुचे | इसके वजह से बिजली भी बंद करनी पड़ी और युवक को खेत से दूर ले गए |
इसके चलते 24 और गांव की बिजली भी गयी |
सुचना के अनुसार अर्जुन सिंह अपनी गाय को धुनें गए थे करीब 9 बजे पर काफी देर तक जब वह वपस नहीं ए तोह गांव के लोगो ने खोजबीन की |
लोगो को घर से 100 मीटर दूर खेत में जानवरो को भगाने के लिए करंट वाले तर दिके उसमे अर्जुन लिपटे हुए थे | लोगो ने फिर ऊर्जा निगम के लोगो को फ़ोन क्र बिजली कटवाई परंतु तब तक अर्जुन सिंह की मौत हो चुकी थी
इसके बाद राजस्व और ऊर्जा निगम की टीम भी मौके पर पहुंच गई। घटना की सूचना पर कौश्याकुटोली की तहसीलदार मनीषा बिष्ट और ऊर्जा निगम के जेई हेमचंद्र कपिल मौके पर पहुंचे।
ऊर्जा निगम खेत में जंगली जानवरो के लिए करंट छोड़ने वालो पर सख्त करवाई करेगा |
The young man died of 440 volt shock after going to the farm
