पाकिस्तान के Defence Minister ख्वाजा आसिफ का विवादित बयान – India होगी अपने Fighter Jets के मलबे में दफन

operation sindoor

पाकिस्तान के Defence Minister ख्वाजा आसिफ का विवादित बयान – India होगी अपने Fighter Jets के मलबे में दफन

Pakistan Defence Minister Khawaja Asif ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने India को धमकी दी है कि Pakistan – “Allah के नाम पर बना मुल्क” – भारत को “उसके planes के मलबे के नीचे दफना देगा।”

X (पहले Twitter) पर पोस्ट करते हुए आसिफ ने Pakistan के सैनिकों को “soldiers of Allah” बताया और दावा किया कि India को “0-6 की हार” झेलनी पड़ेगी, जो उसने पुराने युद्धों में झेली थी।

आसिफ ने Indian leaders पर आरोप लगाया कि वे Border tensions को बढ़ाकर अपने domestic issues से ध्यान हटाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि Indian military के हालिया statements केवल credibility वापस पाने की कोशिश हैं, जो उन्हें May 2025 के clashes में setbacks के बाद खोनी पड़ी।

यह बयान तब आया जब Indian Army Chief General Upendra Dwivedi ने राजस्थान के अनूपगढ़ में Pakistan को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि अगर Pakistan अपनी state-sponsored terrorism बंद नहीं करता, तो उसे “world map” पर अपनी जगह बचाना मुश्किल हो जाएगा। Dwivedi ने कहा कि India अब Operation Sindoor 1.0 जैसी restraint नहीं दिखाएगा, बल्कि एक decisive जवाब देगा।

इसी के साथ Defence Minister Rajnath Singh ने भी Pakistan को Sir Creek sector में किसी भी military misadventure से सावधान किया। उन्होंने कहा कि अगर Pakistan ने aggression दिखाया, तो India का जवाब “इतिहास और भूगोल दोनों बदल देगा।”

यह बयानबाज़ी तब बढ़ी जब May 2025 में दोनों देशों के बीच जबरदस्त aerial clashes हुए थे। Indian Air Force ने reportedly 4-5 Pakistani fighter jets (F-16s और JF-17s) गिराए थे, जबकि Pakistan ने 6 Indian jets down करने का दावा किया – जिसे India ने deny कर दिया।

इसके बाद Pakistan के ISPR (Inter-Services Public Relations) ने कहा कि India के बयान “delusional और provocative” हैं। ISPR ने चेतावनी दी कि अगर नया conflict हुआ तो दोनों देशों के लिए catastrophic results होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *