देहरादून के मांडूवाला क्षेत्र में सरस्वती विद्या मंदिर के नवीन छात्रावास भवन का शिलान्यास समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह छात्रावास विद्यार्थियों को न केवल उत्तम आवासीय सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में भी सहायक सिद्ध होगा।
सरस्वती शिशु मंदिर वर्ष 1952 से देश की सांस्कृतिक धरोहर, नैतिक मूल्यों एवं राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने का कार्य कर रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सरकार आधुनिकता और भारतीय संस्कृति के समन्वय से युक्त शिक्षा को प्रोत्साहित कर रही है।
प्रदेश के 13 जनपदों के 500 विद्यालयों में वर्चुअल क्लासरूम की स्थापना की गई है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण और तकनीक-समर्थ शिक्षा मिल सके। साथ ही, प्रदेश के सभी स्कूलों में एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों को अनिवार्य कर दिया गया है, जिससे शिक्षा में एकरूपता और गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके।
इस विशेष अवसर पर राज्यसभा सांसद माननीय श्री नरेश बंसल, विधायक माननीय श्री सहदेव सिंह पुंडीर सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे शिक्षा के क्षेत्र में एक सराहनीय कदम बताया।