भारत-बांग्लादेश सीमा पर रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले से सटे इलाके में बीएसएफ का एक जवान अनजाने में सीमा पार कर बांग्लादेश पहुंच गया। इस घटना के बाद भारत-बांग्लादेश सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की 174वीं बटालियन में तैनात कांस्टेबल वेद प्रकाश मेखलीगंज क्षेत्र में गश्त पर थे। भारत-बांग्लादेश सीमा के इस हिस्से में उस समय घना कोहरा छाया हुआ था और सीमा पर बाड़ नहीं लगी है। इसी दौरान मवेशी तस्कर पशुओं को सीमा पार ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
तस्करों का पीछा करते हुए जवान अपनी टीम से आगे निकल गया और कोहरे के कारण संपर्क टूट गया। इसी दौरान वह अनजाने में भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर करीब 50 से 100 मीटर बांग्लादेशी क्षेत्र में चला गया। वहां मौजूद बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (BGB) की 51वीं बटालियन के जवानों ने उसे अपनी चौकी पर ले गया।
घटना की जानकारी मिलते ही भारत-बांग्लादेश सीमा से जुड़े सुरक्षा तंत्र में हलचल मच गई। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं और दोनों देशों की सीमा सुरक्षा एजेंसियों के बीच संवाद स्थापित किया गया है।
