माउंट एवरेस्ट विजेता सचिन कुमार, जिन्होंने मात्र 16 वर्ष की आयु में विश्व की सबसे ऊँची चोटी फतह कर इतिहास रचा, ने शासकीय आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने सचिन को इस अद्भुत और साहसिक उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई करना साहस, आत्मविश्वास, दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम का अद्भुत उदाहरण है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सचिन कुमार ने यह सिद्ध कर दिया है कि यदि हौसला और संकल्प मजबूत हो तो कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार खेल, साहसिक गतिविधियों और पर्वतारोहण को प्रोत्साहन देने के लिए कई योजनाएँ संचालित कर रही है, जिससे राज्य के युवा अपने सपनों को साकार कर देश-विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर रहे हैं।
