पिथौरागढ़ | सिस्को कंपनी का दस दिवसीय वर्चुअल इंटर्नशिप कार्यक्रम इंजीनियरिंग कॉलेज के बीटेक संगणक विज्ञान विभाग में शुरू हो गया है | इस कार्यक्रम के तहत साइबर सिक्योरिटी , वर्चुअल नेटवर्किंग की प्रयोगात्मक जानकारी दी जा रही है | इस कार्यक्रम में 140 छात्रों ने भाग लिया |
कार्यक्रम का संचालन ज्योति जोशी द्वारा किया गया ,जो की संगणक विज्ञान विभाग की प्रमुख है | जिला अधिकारी रीना जोशी ने शुभकामनाये दी | इसके साथ ही कार्यक्रम में डॉ. हेमंत जोशी , डॉ. दिनेश नेगी , डॉ. पुनीत वर्मा , ललित रौतेला ,कविता जोशी ,मंथन जोशी , कनिष्ठ राणा की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया |
publish by – Jyoti Negi.