हवालबाग विकासखंड के गावों में तेंदुए के आने से लोगों में दशत का माहोल |

अल्मोड़ा | हवालबाग विकासखंड के मटेला, सुनोला, उडियारी, घनेली, पसेड, पडूला, रेलाकोट, धामस आदि गांवों में तेंदुए दिखाई दे रहे हैं | जिले के कई इलाकों में डर का माहोल जारी | यहाँ तक की दिन में भी तेंदुए दिखाई दे रहे है | इस की वजह से गावों के लोग दिन में भी पटाखे जला रहे है, ताकि तेंदुआ गावों के पास ना आ सके | गावों वालो ने वन विभाग से तेंदुए के आतंक से निजाद दिलाने की लिए पिंजरे की मांग की है | ग्रामीण सुरेंद्र नेगी ने बताया कि कि कई बार तेंदुआ गांव के आसपास आ जा रहा है | जिससे शाम होते ही लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है | अल्मोड़ा के रेंजर मोहन राम आर्या के अनुसार टीम प्रभावित क्षेत्रों में लगातार गश्त कर रहे है, लोगों को सावधानी बरतनी होगी। जल्द ही टीम को मौके पर भेजा जाएगा | रानीखेत (अल्मोड़ा) 1 युवक को जान से मरने के बाद भी तेंदुए को आदमखोर घोषित नहीं किया गया है| फयाटनौला में ड्रोन और ट्रैप कैमरे की मदद से लगातार गश्त जारी है पर कुछ पता नहीं चल सका है, जिसकी वजह से पिंजरे दूसरे जगह लगा दिए गए है |

 

 

 

Published by: Atish Jangid

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!