Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का लग्जरी कॉफी रूटीन और लंदन से आते बिस्किट

apna rajya

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल का लग्जरी कॉफी रूटीन और लंदन से आते बिस्किट

Bigg Boss 19 में इन दिनों Influencer तान्या मित्तल चर्चा में हैं। ग्वालियर की रहने वाली तान्या अपने अजब-गजब दावों और Luxury Lifestyle के कारण सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में उन्होंने Housemates को अपना Coffee Routine बताया जिसने सबको हैरान कर दिया।

तान्या का कहना है कि Coffee पीने के लिए वह ग्वालियर से आगरा जाती हैं। वहां से Coffee लेकर एक Ice Box में रखती हैं और फिर ताजमहल के पीछे Garden में Bench पर बैठकर Cold Coffee का मजा लेती हैं। यही नहीं, उन्होंने ये भी दावा किया कि हर दो महीने में उनके लिए London से Biscuits आते हैं, वरना वह रोने लगती हैं।

इससे पहले भी Tanya Mittal ने कई Royal Statements दिए थे। उन्होंने कहा था कि उनके पास 150 Bodyguards हैं, ग्वालियर वाले घर में सिर्फ Clothes के लिए एक पूरा Floor है और Bigg Boss 19 में Entry से पहले उन्होंने 800 Sarees खरीदीं। इतना ही नहीं, वह पानी भी केवल Silver Bottle से पीती हैं।

तान्या मित्तल के Luxury Talks और Big Claims अब Bigg Boss House का Highlight बन गए हैं। Audience उनके Royal अंदाज और Unbelievable Statements पर खूब Reaction दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *