UKSSSC Paper Leak Case: बेरोजगार युवाओं का धरना जारी, Congress ने CBI जांच की मांग को दिया समर्थन

uksssc protest

UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले में बेरोजगार युवाओं का धरना चौथे दिन भी जारी रहा। Congress पार्टी ने आंदोलन को समर्थन दिया। युवा CBI जांच की मांग कर रहे हैं।

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की Graduate Level Exam मामले में unemployed candidates का आंदोलन चौथे दिन भी जारी रहा। बेरोजगार युवा CBI investigation की मांग को लेकर लगातार protest कर रहे हैं।

Thursday को Uttarakhand Pradesh Congress Committee ने भी आंदोलन को समर्थन दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन Suryakant Dhasmana ने धरना स्थल पर पहुंचकर कहा कि Congress पार्टी बेरोजगार युवाओं के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष Karan Mahara और कांग्रेस का हर कार्यकर्ता युवाओं की लड़ाई में उनका साथ देगा।

धस्माना ने कहा कि बीते 8.5 years से BJP government ने युवाओं के साथ धोखा किया है। कई departments में भर्तियां रुकी हुई हैं और जहां भर्तियां होती भी हैं, वहां paper leak जैसे घोटाले सामने आते हैं। उन्होंने कहा कि यह राज्य उन्हीं युवाओं के संघर्ष से बना है और आज वे अपने अधिकारों के लिए सड़क पर हैं।

कांग्रेस ने शुरू से ही इस मामले की CBI जांच की मांग की थी। पार्टी का कहना है कि जांच High Court sitting judge की निगरानी में होनी चाहिए। धस्माना ने आरोप लगाया कि कई BJP leaders का नाम इन घोटालों में सामने आया है, इसलिए सरकार CBI जांच से बच रही है।

Friday को कांग्रेस राज्यभर के district headquarters में धरना देगी। यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं, तो आंदोलन को आगे बढ़ाकर CM residence और Governor house march किया जाएगा।

इस दौरान सरदार अमरजीत सिंह, जगदीश धीमान, राजेंद्र शाह, डॉ. प्रतिमा सिंह, शीशपाल सिंह बिष्ट, दिनेश कौशल, राजेश उनियाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *