‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सुक्खू ने महिलाओं और इंजीनियरों को किया सम्मानित

नारी तू नारायणी कार्यक्रम

दैनिक समाचार पत्र हिमाचल दस्तक द्वारा आयोजित ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित किया।

नारी तू नारायणी कार्यक्रम नारी तू नारायणी कार्यक्रम

नारी तू नारायणी कार्यक्रम

नारी तू नारायणी कार्यक्रम
नारी तू नारायणी कार्यक्रम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंजीनियरों को द इंजीनियरिंग आइकॉन ऑफ हिमाचल और सिविल एक्सीलेंसी अवार्ड-2025 से भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि महिलाएँ हर क्षेत्र में सक्रिय योगदान देकर प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सम्मानित की गई ‘नारायणियों’ को प्रदेश सरकार की ओर से ₹51-51 हजार रुपये देने की घोषणा की। साथ ही, हिमाचल दस्तक की ग्रीन हिमाचल स्मारिका का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी, विधायक सुदर्शन बबलू, अनुराधा राणा, प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, प्रधान सलाहकार (आईटी एवं नवाचार) गोकुल बुटेल, हिमाचल दस्तक के चेयरमैन के.डी. श्रीधर, संपादक हेमंत कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *