श्रीमती ओशिन जोशी द्वारा थाना घनसाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया

नांक 23.12.2023 को क्षेत्राधिकारी टिहरी, जनपद टिहरी गढ़वाल *श्रीमती ओशिन जोशी* द्वारा थाना घनसाली का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।
🔸 निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम थाना परिसर, थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, कर्मचारी बैरक, महिला एवम शिशु सहायता पटल , थाना भोजनालय का भ्रमण किया गया व साफ सफाई चेक की गई। साफ सफाई संतोषजनक पाईं गई।
🔹 तत्पश्चात, थाना परिसर में निरीक्षण हेतु लगाए गए आपदा उपकरणों, सरकारी संपत्ति, आर्म्स-अम्यूनेशन, का बारीकी से निरीक्षण किया गया तथा थाना मालगृह का निरीक्षण करते हुए माल मुकदमती/अन्य मालो को चेक करते हुए, थानाध्यक्ष और मालखाना मोहर्रिर को मालों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
🔸 थाना परिसर पर खड़े माल मुकदमाती वाहन, एमवी एक्ट से संबंधित वाहन का निरीक्षण किया गया तथा प्रचलित अभियान के दृष्टिग्गत वाहनों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।
🔹 थाना हाजा के अभिलेखो/ रजिस्ट्रो को बारीकी से चेक किया गया । लंबित प्रार्थना पत्रो के निस्तारण और माननीय न्यायालय से प्राप्त वारंटों की शत प्रतिशत तामील करने हेतु निर्देशित किया गया।
🔸 थाना कैश बुक /विविध निधि कैश बुक को चैक करते हुए, धनराशि चैक की गई तो धनराशि मुताबिक कैश बुक सही पाई । क्षेत्राधिकारी द्वारा थाना हाजा पर उपस्थित समस्त विवेचनाधिकारियों को लम्बित विवेचनाओं /अभियोगो का गुण-दोष के आधार पर त्वरित निस्तारण हेतु दिशा-निर्देश दिये गये।
🔹 निरीक्षणोपरान्त थाना हाजा पर उपस्थित समस्त अधि० / कर्म०गण का सम्मेलन लेकर सभी से पारिवारिक एवं कार्यक्षेत्र में आने वाली व्यवहारिक समस्याओं के बारे में जानकारी की गई। तथा आगामी लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत,शस्त्रों के सत्यापन, बीट सूचना, पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी अधिकारी /कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण में थाने का समस्थ स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!