उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग विषय पर पुलिस प्रशिक्षण

 उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग विषय पर पुलिस प्रशिक्षण, महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल में एक दिवसीय State Level Conference का आयोजन किया गया। Conference का उद्देश्य ह्यूमन ट्रैफिकिंग की रोकथाम हेतु कार्य कर रहे विभिन्न विभागों यथा पुलिस, एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, श्रम, अभियोजन, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, समाज सेवी संस्थाओं आदि को ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नवीनतम कानूनों, नियमों तथा ट्रैफिकर्स के पीड़ित को बहकाने व ट्रैफिकिंग करने के तरीकों के सम्बन्ध में जागरूक व संवेदनशील करना व विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करना था।

उक्त Conference में 1-श्री मनोज गोरकेला, उप महाधिवक्ता, उत्तराखण्ड सरकार, मा0 उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली 2-श्री वी0 के0 महेश्वरी, रजिस्ट्रार जनरल (सेवानिवृत्त), मा0 उच्च न्यायालय, उत्तराखण्ड, नैनीताल 3-श्री रवि कान्त, अध्यक्ष, शक्ति वाहिनी, नई दिल्ली 4-प्राचार्य, गांधी स्मारक, डिग्री कॉलेज, सूरजन नगर, मुरादाबाद, उ0प्र0 द्वारा ह्यूमन ट्रैफिकिंग के विभिन्न विषयों पर व्याख्यान दिया गया।

Conference का शुभारम्भ श्री अनन्त ताकवाले, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक तथा समापन श्री ददन पाल, पुलिस उप महानिरीक्षक/निदेशक, पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, नरेन्द्रनगर टिहरी गढ़वाल द्वारा किया गया। Conference में पुलिस विभाग व एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के अधिकारियों के अतिरिक्त आई0टी0बी0पी0, एस0एस0बी0, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व पुलिस, लोक अभियोजक व समाज सेवी संस्थांओं सहित कुल 115 अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।

 

AUTHOR NAME – VIMAL BHATT

Leave a Reply

error: Content is protected !!