मसूरी के लिए नगर नियोजन की टीम ने शुरू कर दिया है सॅटॅलाइट आधारित मास्टर प्लान।

अब मसूरी के लिए नगर नियोजन की टीम ने शुरू कर दिया है सॅटॅलाइट आधारित  मास्टर प्लान। और साथ में मसूरी क्षेत्र में सॅटॅलाइट मैपिंग सर्वे की जानकारियां भी कराइ जा रही है|

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण देहरादून के बाद अब मसूरी के लिए भी जियोग्राफिक सिस्टम प्लान तैयार करने में लगे हुए है | मास्टर प्लान रिवर्स बेस्ड और नदियो के लिए केंद्रित बना दिया गया है |और साथ में मसूरी के मास्टर प्लान को वन क्षेत्र पर केंद्रित करने की तैयारी शुरू कर दी है | क्युकी मसूरी को वन क्षेत्र को घोषित किया जा सके |

जैसे ही डिजिटल मैप तैयार होगा उसके तुरंत बाद मसूरी का खसरा नंबर से मसूरी के भू-उपयोग का पता चल सकेगा |

मसूरी के मास्टर प्लान में धरातलीय के लिए चिन्हीकरण करा जायेगा | मुख्य ग्राम नगर नियोजक एसएम श्रीवास्तव का मन्ना है की जोनल प्लान से पुराणी खामियों को हटा दिया |

अभी भी पहाड़ियों ने माकन-होटल अवैध कब्जे में बन चुके है | जनहित याचिका ने सुनवाई करते वक़्त उत्तराखंड उच्च न्यायालय में चिंता भी जताई जा चुकी है | लोगो ने यह भी आरोप लगाया की सुप्रीम कोर्ट और केंद्र द्वारा वन क्षेत्र में कोई भी निर्माण में बिना रोक के कार्य प्रगति पर है |

Best Place To Visit In Mussoorie – Jharipani falls mussoorie

Leave a Reply

error: Content is protected !!