जोंनसार बावर
थाना कालसी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोहारी में राजेश चौहान के मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण कार्य के दौरान एक मजदूर कुलदीप चौहान पुत्र मोहन सिह निवासी-ग्राम काहा नेहरा थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र-28 वर्ष लगभग मकान की बुनियाद खोदनें के दौरान मलबे में दब गया है। उ0नि0 नीरज कठैत को मय पुलिस बल के वास्ते रैस्क्यू हेतु रवाना किया गया। पुलिस बल के मौके पर पहुचनें तक ग्रामीणों द्वारा कुलदीप चौहान उपरोक्त को मलबे से निकालकर उपचार हेतु लेहमन अस्पताल विकासनगर ले जाया गया जहाँ पर चिकित्सकों द्वारा कुलदीप चौहान उपरोक्त को मृत घोषित किया गया।लेहमन अस्पताल विकासनगर में मृतक उपरोक्त के पंचायतनामें की कार्यवाही की जा रही है व बाद पंचायतनामा मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है।
मकान की बुनियाद खोदनें के दौरान मलबे में दबे?
