LOHAGHAT NEWS:लोहाघाट में बड़ा वायरल फीवर का आतंक

HOSPITAL

मरीज पहुंचे अस्पताल इलाज कराने

बदलते मौसम के चलते लोहाघाट क्षेत्र में वायरल फीवर का आतंक बाद गया है | लोहाघाट क्षेत्र के इलावा बारकोट ,पाटी आदि क्षेत्रो में भी वायरल फीवर तथा टाइफाइड (typhoid)के काफी मरीज़ क्षेत्र के उप जिला अस्पताल में पोहोंच रहे है| जिसके कारण अस्पताल में बोहोत भीड़ लगी हुई है | चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जुनेद कमर ने बताया कि इस दौरान मौसम में बदलाव आने के कारण तथा गन्दा पानी पिने के कारण लोगो में यह वायरल फीवर और टाइफाइड (typhoid) बड़ रहा है |

PREVENTION: उबला तथा साफ़ पानी ,खानपान में सावधानी बरते

डॉक्टरों ने लोगो को बताया की उबला पानी पिए तथा खानपान में ध्यान दे | डॉक्टर कमर ने कहा की दूषित पानी इन बीमारियों का मुख्य कारण बन सकता है |

 

AUTHER : KARTIK SHARMA.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!