कर्णप्रयाग/नारायणबगड़। विकासखंड के जस्यारा में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला जाख एकादश ने 6 विकेट से जीता।
जीतू बगड़वाल स्टेडियम में प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने किया। मैखुरी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चे खलों में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने बच्चों को नशे से दूर रहकर खेलों में आगे बढ़ने को कहा। प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में जाख एकादश से टॉस जीतकर दियारकोट को बल्लेबाजी का न्योता दिया। दियारकोट ने 15 ओवरों में 96 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाख की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज की। जाख के नीरज को 26 रन और दो विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। इस अवसर पर बलवंत सिंह, जयवीर सिंह, सूरज सिंह, गजेंद्र सिंह, शिशुपाल सिंह, चैत सिंह आदि मौजूद थे।