Chamoli : भारत-चीन सीमा पर एकमात्र बैली पुल गिरने से वाहन नदी में जा गिरा; चालक ने छलांग मारकर जान बचाई

चमोली जिले में जोशीमठ-मलारी-नीति मार्ग पर भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला एकमात्र पुल, बैली पुल नीचे गिर गया | उस वक्त वहां से मलबा लेकर जा रहा एक वाहन भी इस दुर्गटने का शिकार हो गया |वाहन चालक ने छलांग लगा कर जान बचाई|

पुल टूटने के कारण ITBP , सेना के जवानों सहित राज्य कई गांवों का संपर्क देश दुनिया से टूट गया है । बीआरओ कमांडर के मुताबिक, पुल गिरने की वजह का पता लगाया जा रहा है। वर्तमान में सीमावर्ती क्षेत्र में नीति हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है।

चालक ने छलांग लगा कर बचाई जान

वाहन के नीचे घसीटते ही चालक ने नदी में छलांग लगा दी और अपनी जान बचाई | ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और उसका मलारी में ITBP कैंप में इलाज चल रहा है. पुल गिरने से (Indo-China) सीमाओं में ITBP और जवानो की आवाजाही बंद हो गई है।

 

Edited by:- Ankit Negi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!