पूरे देशभर 159 मुकदमे

पूरे देशभर 159 मुकदमे

पूरे देशभर 159 मुकदमे एवं 3272 विभिन्न साइबर अपराधों में संलिप्त बडे हवाला ऑपरेटर को एसटीएफ साइबर थाने ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया । इसी अभियोग में केरल और तमिलनाडु से गिरफ्तारी हो चुकी है।

म्यूचल फंड में धनराशि लगाकर लाभ कमाने का लालच देकर 1 करोड रुपये की ऑनलाईन धोखाधडी किये जानेसम्बन्धी शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड देहरादून पर मु0 पंजिकृतकिया गया। साईबर थाने की विवेचना में अभियोग में तकनीकी विश्लेषण कर साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में एक और अभियुक्त को महाबलेश्वर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त के ऊपर उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, दिल्ली, बिहार , तमिलनाडु, हरियाणा, कर्नाटक, गुजरात, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, चंडीगढ़ आदि मिलाकर के कुल 159 अभियोग मैं अभियुक्त वांछित है। उत्तराखण्ड राज्य में ही 54 मामलों में अभियुक्त की संलिप्तता पाई गई है ।

                                                               Author- Vimal Bhatt

Leave a Reply

error: Content is protected !!