यात्रिओं की परेशानिओं का कारण बनी 2 यूनियन की लड़ाई

मौलेखाल(अल्मोड़ा)। रामनगर-भिकियासैंण-देघाट मार्ग पर बस संचालन को लेकर २ यूनियन की लड़ाई की वजह से यात्रिओं को खासी परेशानिओं का सामना करना पड़ा।
दरअसल कुमाऊँ आदर्श मोटर्स ने कुमाऊँ मोटर्स ओनर्स यूनियन (केमू) पर आरोप लगाया की वह बगैर परमिट के बस संचालन कर रहे है। जिसके कारण कुमाऊँ आदर्श मोटर्स के पदाधिकारिओं ने (केमू) की १ बस जिसमें १५ यात्री सवार थे उसे आधे रास्ते में रुकवा दिया। हालांकि रामनगर-मरचूला-भिकियासैंण-देघाट मार्ग पर कुमाऊँ आदर्श मोटर्स की बस का संचालन होता है। वहीं पिछले २ साल से इस मार्ग पर केमू की बसों का संचालन बंद है। रविवार को केमू ने इस मार्ग पर १ बस चलाई जो १५ यात्रिओं को लेकर रामनगर से सल्ट पहुंची। बस के वहां पहुँचते ही कुमाऊँ आदर्श मोटर्स के पधाधिकारिओं ने बस को सड़क किनारे रूकवा दिया, जिससे यात्रिओं को २ घंटे से ज़्यादा समय तक परेशान होना पड़ा। इतने इंतज़ार क बाद कुमाऊँ आदर्श मोटर्स की १ बस वहां पहुंची और यात्रिओं को लेकर उनके गंतव्य के लिए रवाना हुई। वहीं केमू की पदाधिकारिओं स्पष्ट किया की परमिट मिलने पर ही बस का संचालन शुरू किया गया था, जिसके विरोध में कुमाऊँ आदर्श मोटर्स के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!