Dumas Beach Haunted place | गुजरात का आत्माओ वाला समुद्र तट

Haunted place in india

 आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी रहस्यमय जगह जिसके बारे में आप जानकर हैरान रह जायगे। क्योंकि आज के इस आधुनिक जीवन में इन सब बातो पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन फिर भी वहां पर होने वाले ऐसी घटनाओ को नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। भारत के खूबसूरत और पुराने शहरों में छुपी हैं डरावनी और रहस्यमय कहानियाँ। बहुत सी ऐसी जगहें हैं, जहां कहानियों के अनुसार भूत-प्रेत आत्माओं का वास होता है।  ऐसी एक एक जगह है Dumas Beach Haunted place गुजरात का आत्माओ वाला समुद्र तट वहां के स्थानीय लोगों के अनुसार Dumas Beach पर रात के समय अजीब और डरावनी घटनाये होती है  लोगों के लिए अद्वितीय और रहस्यमय हैं। कहा जाता है कि डुमास समुंदर(Dumas Beach)  किन्हीं समय हिंदू कब्रिस्तान के रूप में उपयोग किया जाता था और इसके कारण वहां कई भूतिया आत्माएँ बसी हुई हैं, जिन्होंने कभी इस क्षेत्र को त्यागा नहीं।

Dumas Beach Haunted place Location –

dumas beach haunted place

डुमास बीच, अरब सागर के किनारे, एक गाँवी समुंदर तट है, जो भारत के गुजरात राज्य में सूरत शहर से 21 किलोमीटर की दूरी पर है। गुजरात का यह डुमास beach दिखने में काफी सुन्दर जगह है। लेकिन सुन्दर होने साथ यह रहस्य्मय जगह के जाना जाता है। लोगो द्वारा बताई गयी बाते टूरिस्टो के लिए डुमास Beach को और ज्यादा रोमांचक बनती है इसलिए यहां काफी लोग गुमने और भूतिया कहानी से Famous जगह को देखने आते है। यहां पर पैरानॉर्मल घटनाये होती रहती है यही करण है कि Dumas Beach को भूतिया जगह कहा जाता है। 

Dumas Beach Haunted place | गुजरात का आत्माओ वाला समुद्र तट की कहानी

स्थानीय लोगो के अनुसार ऐसा माना जाता है कि काफी पहले समय इस जगह पर एक शमशान घाट हुआ करता था।
Dumas Beach की रेत काले रंग की है जो लोगो को काफी हैरान करती है। स्थानीय लोगो का कहना है की आज भी यहां पर आत्माये भटकती है जिसकी वजह से शाम होते ही ये जगह जाती है क्योंकि कुछ घूमने आने वाले काफी लोगो ने बताया है कि उनको को यहां पर अजीब आवाजे जैसे आत्माओ के रोने चीखने चिल्लाने आवाजों को सुना है इसलिए इस जगह को  आत्माओ का Beach कहते है।

Author: Shilki Kashyap

Leave a Reply

error: Content is protected !!